निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करने की अनुमति : डीसी
जमशेदपुर, 22 अगस्त (रिपोर्टर) : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने आज साकची बाजार का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया. इस दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, सडक़ पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित दुकानें तथा नागरिकों की सुविधा से जुड़ी समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि उन्हें लोगों से लगातार बाजार क्षेत्र में आवागमन की दिक्कतों और जाम की शिकायतें मिल रही थीं. कई समस्याएं नियमों का पालन न करने और सडक़ पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सडक़ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ठोस व दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाए. दुकानदारों को केवल निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करने की अनुमति दी जाए.
उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र आम नागरिकों की सुविधा के लिए है. अतिक्रमण और अव्यवस्था से न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि खरीदारी करने आनेवाले लोगों को भी कठिनाई होती है. मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, डीएमसी जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीएम धालभूम चन्द्रजीत सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सडक़ों पर अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती : एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र की सडक़ों पर अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है. स्पष्ट किया कि दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर व ठेला संचालकों के साथ बैठक कर आपसी समझ और सहयोग से अतिक्रमण हटाने एवं बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा.
ओवरब्रिज के रास्ते पडऩेवाले अतिक्रमण 3 दिनों में हटाएं
जिला प्रशासन ने मानगो में लगनेवाले जाम से निजात पाने के लिये कड़ा कदम उठाने जा रहा है. इस क्रम में धालभूम अनुमंडलाधिकारी, जमशेदपुर के अंचल अधिकारी व मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को आदेश दिया गया है कि तीन दिनों के भीतर मानगो ओवरब्रिज के रास्ते में पडऩेवाले अतिक्रमण को हटाएं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि भविष्य में उक्त स्थानों पर पुन: अतिक्रमण न होने पाएं. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी तथा ट्रॉफिक डीएसपी के हस्ताक्षरयुक्त एक आदेश जारी किया गया है.
उक्त आदेश में पथ निर्माण विभाग को फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ट्रॉफिक डीएसपी को मानगो के पुराना स्वर्णरेखा ब्रिज पर केवल मोटरसाइकिल, एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवा वाहनों का ही परिचालन सुनिश्चित करने के संबंध में अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा व्यवसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 12.30 बजे तक तथा निकासी हेतु अपराह्न 3 से 4.30 बजे तक एवं रात्रि में प्रवेश व निकासी का समय यथावत रखने का निर्णय लिया गया है.