गोलमुरी में बदसलूकी के विरोध में सफाईकर्मियों ने बंद किया काम, माफ़ी की मांग

जमशेदपुर

गोलमुरी में सफाईकर्मियों के साथ बदसलुकी का मामला सामने आया है. इसके विरोध में सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैँ.मिली जानकारी के अनुसार एम.डी. बस्ती, गोलमुरी स्थित मुन्ना इब्राहिम के घर से जब आज सुबह अनीता मुखी नामक सफाई कर्मी कचरा लेने के क्रम में उनसे कही कि आप अपना गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग करके दे, नहीं तो हम आपका कचरा नहीं लेंगे। इसपर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया । साथ ही उनके सहकर्मी संतोष कुमार खा, सुजीत कुमार मुर्मू के साथ धक्का मुखी की गई और गालियां भी दी गई।
जिसके कारण आज पूरे सफाई कर्मियों इकट्ठा होकर गोलमुरी में अपना विरोध जताया और अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके द्वारा अब उसे पूरे एरिया में वह तब तक साफ सफाई का काम नहीं करेंगे,जब तक उसे घर के परिवार वाले सार्वजनिक रूप से माफ़ी ना मांग ले।

Share this News...