लग्जरी कारें रखना कई लोगों का सपना होता है और देश के बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन अक्सर अपनी गाड़ियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन, कारों के साथ-साथ उनका रजिस्ट्रेशन नंबर यानी VIP नंबर प्लेट भी लोगों की शान बढ़ाता है. आपने अक्सर महेंद्र सिंह धोनी, शाहरुख खान और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियों की गाड़ियों की खास नंबर प्लेट्स के बारे में सुना होगा,लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट इन सितारों के पास नहीं है? यह खिताब केरल के रहने वाले टेक कंपनी के सीईओ वेणु गोपालकृष्णन के नाम है.
47 लाख रुपये में खरीदी VIP नंबर प्लेट
- लिटमस7 (Litmus7) कंपनी के सीईओ वेणु गोपालकृष्णन ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी SUV शामिल की है. उन्होंने करीब 4.2 करोड़ की कीमत वाली Mercedes-Benz G63 AMG खरीदी. हालांकि कार जितनी खास है, उससे भी ज्यादा चर्चा में उसकी नंबर प्लेट है. उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर KL 07 DG 0007 है. इस अनोखे नंबर के लिए वेणु ने 47 लाख रुपये का भुगतान किया है, जो देश की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट मानी जाती है.
Mercedes-Benz G63 AMG
- वेणु गोपालकृष्णन ने अपनी SUV को बेहद खास बनाने के लिए सैटिन मिलिट्री ग्रीन कलर चुना है, जो इसे शाही और दमदार लुक देता है. इसमें ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स और प्रीमियम लेदर फिनिश वाला इंटीरियर है. पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए उन्होंने डुअल स्क्रीन सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी इंस्टॉल कराया है. इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 585 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 9-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे स्पीड और स्मूथ ड्राइविंग दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाता है.
क्यों खास है यह नंबर प्लेट?
- भारत में VIP नंबर प्लेट्स का क्रेज हमेशा से रहा है, लेकिन 47 लाख में खरीदी गई यह नंबर प्लेट अब तक की सबसे महंगी है. आमतौर पर लोग अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए कुछ हजार या लाखों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन KL 07 DG 0007 को चुनकर वेणु गोपालकृष्णन ने इसे देश की सबसे एक्सक्लूसिव नंबर प्लेट बना दिया है.