चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती वनपोसैता और रोंगों के बीच बुधवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है.हथियार भी बरामद किये गए है., सर्च अभियान जारी है।