जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में चोरों ने 3 मंदिरों को निशाना बनाते हुए चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये समेत कीमती सामग्रियों का चोरी कर ली है. श्री हनुमान मन्दिर, श्री वीवीएस टेम्पल एवं खड़ंगाझार टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मन्दिर में भी चोरी की घटना होने की सूचना मिली है. वीवीएस टेम्पल परिसर में लगे कैमरे में चोर हाथ में रड लिए घुसता दिख रहा है.
इस मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट करते हुए जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया है. जमशेदपुर पुलिस के वेरिफ़ाएड ट्विटर हैंडल ने संज्ञान लेते हुए लिखा है कि मामले में संज्ञान लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है. वहीं मंदिरों में चोरी के वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.