जमशेदपुर। प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी) की दो अलग-अलग टीमें शहर के चर्चित स्क्रैप व लोहा कारोबारी ज्ञान जायसवाल के दो ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है। करोड़ों रुपए का फर्जी बिल से लेनदेन करने का उन पर पहले से आरोप चल रहा है। इस मामले में अगस्त 2023 में भी जीएसटी विभाग ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के कॉन्ट्रैक्टर एरिया स्थित उनके आवास व कार्यालय में जबकि दूसरी जगह सरायकेला खरसावां के हथियाडीह स्थित एडवर्स कंपनी पर ई डी विभाग की छापामारी चल रही है। गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे ई डी की टीम ने दस्तक दे दी है। फिलहाल उनके आवास व कार्यालय पर कागजात, जरूरी दस्तावेज, कंप्यूटर समेत अन्य फाइलों की बड़ी की से जांच चल रही है। जमशेदपुर में विभाग की दो गाड़ी से अधिकारी व केंद्रीय पुलिस पहुंची है जबकि उनकी एडवर्ड्स कंपनी पर तीन अलग-अलग गाड़ियों में ई डी व केंद्रीय पुलिस पहुंची है।
इससे पहले बबलू जयसवाल की गिरफ्तारी 25 जून 2024 को हुई थी, जब डीजीजीआई की टीम ने उन पर 55.66 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का आरोप लगाया था। वह जमशेदपुर के एक प्रमुख स्क्रैप कारोबारी हैं और उन पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए फ्रॉड करने का आरोप था।