पटमदा में फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव,पूरे इलाके में सनसनी, लडक़ी थी विवाहित जबकि लडक़ा अविवाहित

पटमदा, 6 अगस्त: पिछले करीब 3 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल का दुखद अंत हो गया. दोनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. बुधवार को सुबह इसकी सूचना मिलने पर पटमदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार किया. सुबह 9 बजे के बाद पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटनास्थल पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोकलाबेड़ा गांव के पास है जो पोकलाबेड़ा मोड़ से करीब 300 मीटर दूर जंगल का इलाका पड़ता है. दोनों के शव एक नीम के पेड़ से अलग-अलग दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलते मिले. शवों को पेड़ से उतारते ही उससे बदबू आने लगी जिससे अनुमान लगाया गया कि यह घटना कम से कम दो दिन पहले की है. सूचना पाकर घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है और लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं. दोनों शवों की पहचान कर ली गई है. युवक की पहचान पोकलाबेड़ा गांव निवासी देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र जामिनी सिंह के रूप में की गई है जबकि महिला की पहचान गाड़ीग्राम निवासी चंदन सिंह की पूर्व पत्नी के रूप में की गई है. महिला अपनी करीब 3 वर्षीय एक बेटी को छोडक़र पिछले 3 माह पूर्व घर से भाग गई थी और दोनों जमशेदपुर में मजदूरी करते हुए यहां-वहां रहने लगे थे. हालांकि पुलिस द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
इस संबंध में मृत महिला की सास बिनता सिंह ने बताया कि बहू ने तीन साल की एक बेटी को छोडक़र तीन महीने पहले ही घर से भागकर गई थी. इसके बाद बहू के मायके में जाकर खोजबीन की गई लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला. इसके बाद और कुछ जानकारी नहीं मिली है. आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है.
मृतक युवक के बड़ा चाचा महेश्वर सिंह ने बताया कि युवक तीन महीने पहले ही जमशेदपुर काम करने के लिए गया था. शंकोशाई में रहकर एक टेंट हाउस में काम करने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि महिला को लेकर कभी घर नहीं आया था और न ही हमलोगों को कुछ जानकारी है. आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे थे. वह अविवाहित था और दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई भी अविवाहित है और जमशेदपुर में ही काम करता है. थाना प्रभारी करम पाल भगत ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share this News...