आज की भजन संध्या ‘दिशोम गुरु’ श्रद्धेय शिबू सोरेन को समर्पित रहेगी – काले

हर हर महादेव सेवा संघ ने निर्णय लिया है कि आज की भजन संध्या दिशोंम गुरु झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को समर्पित रहेगी. संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आज शाम की अंतिम सोमवारी की रजत जयंती भजन संध्या आज उस महान व्यक्तित्व शिबू सोरेन को समर्पित है, जिन्होंने झारखंड की अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई को स्वर और दिशा दी।
श्री काले ने कहा कि आज प्रातः उनके निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, जिससे सम्पूर्ण झारखंड शोकाकुल और मर्माहत है।

काले ने गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
श्री काले ने कहा कि भजन संध्या में सर्वप्रथम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगीऔर इश स्मरण होगा जो हमारी परम्परा होती हैं.
उनके जैसा न कोई था, न होगा — वे झारखंड की आत्मा और जनजातीय संघर्ष के एक सच्चे योद्धा थे।”
श्री काले ने कहा कि भजन संध्या में सर्वप्रथम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और इसके बाद इश स्मरण होगा जो हमारी परंपरा होती है.
उन्होंने कहा कि प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी आज शाम शिव स्तुति प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से समय पर आयोजन स्थल साकची गुरुद्वारा मैदान में पधार कर भजन श्रवण करने का अनुरोध किया.

Share this News...