रांची/जमशेदपुर : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज का ये दिन हम सभी के लिए अत्यंत दुख और शोक का दिन है.
रवींद्र महतो ने आगे कहा कि झारखंड के महान नेता, मार्गदर्शक, झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद गुरुजी का सोमवार की सुबह स्वर्गवास हो गया. वे झारखंड के वंचित समाज को अंधकार से निकालकर हक-हकुक के प्रकाश से उज्जवल करने वाले शिबू सोरेन का नहीं रहना झारखंड ही नहीं संपूर्ण भारत की अपूरणीय त्रति है.
स्पीकर ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक जगत में अन्याय के खिलाफ प्रत्वाद के लिए वे जाने जाते थे. हम बहुत दुखित हैं कि बाबा नहीं रहे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान सदन शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंज उठा.
तीन दिन राजकीय शोक, बंद रहेंगे सभी कार्यालय
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने तीन दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है। झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने एक आदेश पत्र जारी कर बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आज 4 अगस्त 2025 को निधन के बाद तीन दिन यानी 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान राज्य में सभी राजकीय सरकारी समारोह का आयोजन नही होगा। कार्यालय में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधा झुके रहेंगे तथा तीन दिन तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।