राधा नंदन कुमार को जेपीएससी में कामयाबी,जमशेदपुर में रहकर की थी परीक्षा की तैयारी

कौन कहता है कि आसमान में सुराख हो नहीं सकता है एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।
जहानाबाद जिला के गाँव नौगढ के रहने वाले नवल किशोर शर्मा के भतीजे एवम सच्चिदानंद शर्मा के पुत्र राधानंदन कुमार ने कुछ ऐसा ही सिद्ध किया है। उन्हें झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। झारखंड कारा सेवा के तहत इन्हें कारा अधीक्षक का पद प्राप्त हुआ है। विदित हो कि इसे पहले भी दो बार बिहार लोक सेवा आयोग के इंटरव्यू में शामिल होने के बाद अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया था। रांची से स्नातक की परीक्षा संत जेवियर्स से उत्तीर्ण करने वाले राधानंदन शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। अभी संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले राधा नंदन उन हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। राधानंदन कुमार के बड़े भाई राधा राथाकृषण कुमार वरीय चिकित्सा अधिकारी दरभंगा में है। और भाभी सुश्री प्रेरणा झा चिकित्सा अधिकारी है समस्तीपुर में पदस्थ है।
उक्त अभ्यर्थी मुकेश कुमार सिंह के संबंधी है। और जमशेदपुर मे रहकर तैयारी भी की है.

Share this News...