जमशेदपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 25वीं वार्षिक आम बैठक सी.पी.एस. आदित्यपुर में आयोजित

जमशेदपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 25वीं वार्षिक आम बैठक (AGM)27 जुलाई  को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में  आयोजित की गई।  बैठक में 500 से अधिक शेयर धारकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य— हरे राम सिंह, श्रीमती चंद्रा सिंह,  हरीश सिंह तथा डॉ. प्रदीप सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
बैठक को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)  दिव्येंदु रॉय चौधरी, प्रबंधक  अजय कुमार गोराई, तथा अध्यक्ष  विजय प्रकाश शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने बैंक की प्रगति, वित्तीय प्रदर्शन एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
बैठक के अंत में शेयर धारकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिससे बैंक की पारदर्शिता एवं सहयोगी भावना परिलक्षित हुई।
बैठक के उपरांत सभी अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने आनंद लिया।

Share this News...