रांची: झारखंड बीजेपी ने हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक और विधायक राज सिन्हा और नागेंद्र महतो को सचेतक बनाया है. जारी सूची से यह साफ है कि पार्टी ने एक बार फिर ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए मुख्य सचेतक और सचेतक की सूची में तीन में से दो पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को स्थान दिया है.
पार्टी द्वारा जारी एक मुख्य सचेतक और दो सचेतक की सूची में दो पिछड़े वर्ग और एक अगड़ी जाति के नेता को स्थान दिया गया है. इससे पहले पिछले विधानसभा कार्यकाल में बिरंची नारायण को मुख्य सचेतक और जेपी पटेल और अनंत ओझा को सचेतक बनाया गया था.
नवीन जायसवाल बने मुख्य सचेतक, राज सिन्हा, नागेंद्र महतो सचेतक
मानसून सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत हटिया से लगातार चौथी बार जीतने वाले विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने दो सचेतक को भी नामित किया है. इसके तहत धनबाद से लगातार तीन बार से जीत दर्ज करने वाले राज सिन्हा और गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर विधायक बने नागेंद्र महतो को सचेतक बनाने का निर्णय लिया है.
पार्टी द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि एक कार्यकर्ता से लेकर लगातार विधायक बनकर लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले नवीन जायसवाल विधानसभा में पार्टी की ओर से मजबूती के साथ पक्ष रखेंगे. इसी तरह पार्टी ने राज सिन्हा जो धनबाद से लगातार जीतते आए हैं उन्हें सचेतक बनाने का निर्णय लिया है. नागेंद्र महतो सचेतक के रूप में पार्टी का पक्ष विधानसभा में रखेंगे.
प्रदेश कार्यालय पहुंचे नवीन जायसवाल, मिठाई खिलाकर दी गई बधाई
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हटिया विधायक नवीन जायसवाल को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पार्टी कार्यालय पहुंचे नवीन जायसवाल का जमकर स्वागत किया गया. प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित कुछ बड़े नेताओं ने मिठाई खिलाकर नवीन जायसवाल को बधाई दी. इस मौके पर नवीन जायसवाल ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने का काम करुंगा और सदन में पार्टी की बातों को प्रमुखता से रखने का काम करूंगा.
समस्याओं को प्रमुखता से रखा जाएगाः नवीन जायसवाल
उन्होंने कहा कि कई ज्वलंत समस्याएं हैं चाहे युवाओं की बात हो या रोजगार की या फिर झारखंड की अस्मिता की बात हो सदन के अंदर प्रमुखता से रखी जाएगी. नवीन जायसवाल ने राज्य सरकार के द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदले जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह ओछी राजनीति है. उन्होंने कहा कि हमें समझ में नहीं आता कि जिस अटल जी के प्रयास से यह राज्य बना उन्हीं के नाम पर राजनीति हो रही है. यदि वह नहीं रहते तो शायद झारखंड नहीं बनता, ऐसी स्थिति में उनके नाम से परहेज राजनेताओं के मनोविचार को दर्शाता है.
मदर टेरेसा के नाम से कोई दूसरी योजना लाई जा सकती थीः नवीन जायसवाल
मदर टेरेसा के नाम से यदि कोई योजना सरकार लाना चाहती थी तो लाई जा सकती थी. नाम परिवर्तित कर जिस तरह से राजनीति की जा रही है, उससे अटल जी का नाम छोटा नहीं होगा बल्कि वह अपना नाम छोटा कर रहे हैं जो इस पर राजनीति कर रहे हैं.
इधर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाए जाने पर खुशी जताते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि नवमनोनीत मुख्य सचेतक और सचेतक प्रमुखता से सदन के अंदर पार्टी का पक्ष रखेंगे. इधर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित अन्य पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त मुख्य सचेतक और सचेतक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.