सांसद बिद्युत  महतो को चौथी बार मिला संसद रत्न पुरस्कार

कहा– यह सम्मान जमशेदपुर की जनता को समर्पित

नई दिल्ली/ जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो को उनकी ओवरऑल संसदीय प्रदर्शन के आधार पर चौथी बार प्रतिष्ठित संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के केजी मार्ग स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संसद रत्न पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2024 के लिए चयनित सांसदों की घोषणा हाल ही में की थी, जिसमें नागरिक समाज और वरिष्ठ सांसदों के समूह द्वारा श्री महतो का चयन किया गया।

सम्मान प्राप्ति के उपरांत सांसद महतो ने इसे जमशेदपुर लोकसभा की जनता और कार्यकर्ताओं की प्रेरणा का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार मुझे और अधिक जिम्मेदार बनाता है और लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठाने की प्रेरणा देता है। यह सम्मान मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने क्षेत्र की जनता और पार्टी नेतृत्व को समर्पित करता हूं।” इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने सभी चयनित सांसदों को बधाई देते हुए संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने की अपील की।

 

Share this News...