बागबेड़ा में 100 से अधिक घरों में घुसा बाढ़ का पानी

लगातार हो रही बारिश की वजह से बागबेड़ा  नया बस्ती में‌ तेजी से बाढ़ का पानी 100 घर से भी ऊपर घरों में ‌ घुस चुका हैं, ‌ 50 से 60 घर पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में आ चुका हैं, ‌ कई बस्तियों में निचले इलाका में‌ बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका हैं,सुबोध झा ने बतया किसुरक्षित कैंप स्थान प्रमुख रूप से प्राथमिक विद्यालय रोड नंबर 3 सिद्धू कानू मैदान लोहिया भवन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा थाना चौक‌ को प्रमुख रूप से बनाया गया है ‌

Share this News...