कोवाली . घर धंसने से पांच वर्षीया मासूम की मौत, मां गंभीर

पोटका ..कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत मुकुंदासाई मे घर घंसने से घर मे परिवार के साथ सोयी मां बेटी दब गई, जिसमें बेटी की मृत्यु हो गयी, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी है. यह घटना बीती  रात की है. घटना की सूचना मिलने पर कोवाली थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे ले लिया, जबकि स्थानीय मुखिया संगीता सरदार ने पीड़ित परिवार को मुआबजा देने की मांग की है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार चाकड़ी पंचायत के नाचोसाई निवासी बबलू सरदार, अपनी पत्नी उर्मिला सरदार एवं छह बच्चों के साथ मुकुंदासाई मौजा मे रहते थे. विगत दिनों हुये लगातार बारिश मे उनका घर कमजोर हो गया था, लेकिन गरीबी के कारण वह उसी घर मे रह रहे थे. बीती रात को बबलू सरदार, अपनी पत्नी उर्मिला सरदार एवं छह बच्चों के साथ घर मे सौये थे कि घर के एक साईड की दीवार  गिर गई, जिससे घर के अंदर सोयी उर्मिला सरदार एवं उनकी पुत्री बिमला सरदार (5) दब गयी. इस घटना मे बिमला सरदार की मौके पर मृत्यु हो गयी, जबकि उर्मिला सरदार जख्मी हो गयी, उसे कमर मे चोट लगी है. उर्मिला सरदार को प्राथमिक उपचार के लिये कोवाली पुलिस द्वारा ले जाया गया.

Share this News...