नकली आइसक्रीम और पेड़ा बेच कर श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले पर हुई कार्रवाई
——————————————-
दुमका , श्रावणी मेला 2025 के सफल 9 दिन पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने कठिन यात्रा करते हुए बासुकीनाथ धाम पहुँचकर बाबा बासुकीनाथ को जलार्पित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गयी है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सा, पेयजल, शौचालय, खोया-पाया केंद्र,यातायात व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के बीच नकली आइसक्रीम , पनीर और पेड़ा के नाम पर जहर बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है।