झाड़ग्राम के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत, रेल यातायात बाधित,चार हाथी जमे हैं घटनास्थल पर

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम और बांसतोला रेलवे के बीच गुरूवार की रात जंगल के रास्ते रेलवे ट्रैक पार कर रहें सात हाथियों के झुंड में से तीन साथियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इस दौरान हाथियों के ट्रेन दुर्घटना में मौत होने से हावड़ा – जमशेदपुर रेल लाइन पर ट्रेन का परिचायक प्रभावित हो गया है और कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन लेट से चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना पाकर बंगाल के वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर हाथियों के शव को ट्रैक से हटाने में जुटे हुए हैं. वहीं सुबह के आठ बजे तक झुंड के अन्य चार हाथी दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक पर जमें हुए थे. ग्रामीण और वन विभाग की टीम काफी मशक्कत करने के बाद उक्त हाथियों को ट्रेक से सटे जंगल में भगा दिया गया.

Share this News...