गोली लगने से घायल बागबेड़ा के युवक आशीष की कोलकाता में मौत, पांच हमलावर गिरफ्तार

जमशेदपुर 14 जुलाई संवाददाता: गोली के शिकार युवक बागबेड़ा एलबीएसएम कॉलेज रोड निवासी आशीष कुमार भगत की कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मालूम हो कि 9 जुलाई की रात अरुण कुमार की दुकान एलबीएसएम कॉलेज रोड में आपसी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी गई थी जिसके सीने में गोली लगी थी. उसे टीएमएच से रेफर कर दिया गया था। आज सुबह उसने दम तोड़ दिया. उक्त हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सभी हमलावर की कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी बाबू सिंह राहुल यादव शुभम कुमार रंजन कुमार सूरज दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है मालूम हो कि आपसी रंजिश को लेकर 9 जुलाई को रात गोली मार दी गई थी इस संबंध में भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

Share this News...