पोटका ; कोवाली थाना क्षेत्र के पोडाडीहा पंचायत अंतर्गत चांपी गाँव मे अज्ञात अपराधियों ने रात के अंधेरे में एक ही परिवार की तीन महिला सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें घर मे सो रही वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दो युवती गंभीर रूप से घायल है जिनको इलाज हेतु जमशेदपुर भेज दिया गया है .
घटना रविवार देर रात की है चांपी के नीचे टोला में नीरस सरदार (65 वर्ष ) उसकी बेटी गुलाबी सरदार एवं उनके रिश्तेदार नतिनी संध्या सरदार एक ही कमरे में सोए थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर मे खिड़की से दाखिल हो धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे वृद्ध महिला निरास सरदार की मौत हो गई जबकि दोनों युवती गंभीर रूप से घायल है .
सोमवार सुबह लगभग सात बजे घर का दरवाजा बंद देख ग्रामीण खिड़की से दाखिल हुए तो देखा तीनो बेसुध पड़ी है तो घटना की सूचना कोवाली पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजा.कोवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है .