जमशेदपुर। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर गोली चालन की घटना का एसएसपी ने खुलासा किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसके पकड़े जाने के बाद ही यह खुलासा होगा कि घटना को अंजाम देने के लिए मास्टरमाइंड ने कितने रुपए की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तीनों युवक जमशेदपुर के ही अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग टेकरी निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, परसुडीह थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक निवासी पवन कुमार व कीताडीह गढ़िया पट्टी निवासी मोहम्मद वाजिद उर्फ हब्लू शामिल है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल वो तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं घटना कांड को अंजाम देने के दौरान जो मोटरसाइकिल पर सवार थे उसे भी बरामदकिया गया है। एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है इस घटना में और लोग हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में चक्रधरपुर में कमल देवगिरी की हत्या हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है। मालूम हो कि कमल देव गिरी हिंदूवादी संगठन नेता थे। उन्होंने गिरिराज सेना नाम से संगठन बना रखा था जिसका वह प्रमुख थे। 12 नवंबर 2022 को चक्रधरपुर में उन पर बम से हमला कर हत्या कर दी गई थी।