वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, एआई तकनीक से होगा मेला क्षेत्र की निगरानी, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

————————————–
दुमका , वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 का विधिवत उदघाटन बासुकीनाथ स्थित मयूराक्षी कला मंच से किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर महिने भर चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का उदघाटन किया। मौके पर उपस्थित जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियाँ इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं, और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है, जिसके कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि इस आस्था के साथ सेवा की भावना भी आवश्यक है और सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।
——————————–
श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं – डॉ लुईस मरांडी
—————————
इस अवसर पर जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं,और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है।उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नये-नये कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं। विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो।उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं।
पूरे मेला के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी किसी प्रकार की कोई कठिनाई -अभिजीत सिन्हा,उपायुक्त,
————————
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का आज उदघाटन है और अगले 1 महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो,बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके,इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो।जागह जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है।श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24×7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगी।कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है,जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 उपलब्ध रहेंगे।कहा कि 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे,ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो,किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है।कहा कि 450 सफाई मित्र 24X7 मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य करेगी।,100 वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो श्रद्धालुओं का ख्याल रखेगी।कहा कि मेला क्षेत्र में AI चैटबोट की व्यवस्था रहेगा,इसके लिए जगह जगह पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं,कोई भी श्रद्धालु क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं।
इसके उपरांत अतिथियों ने जेटीडीसी द्वारा बनाये गए टेंट सिटी का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।उन्होंने टेंट सिटी में की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे मेला अवधि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा है।
पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद,,पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा,पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार,जिला परिषद उपाध्यक्ष,अपर समाहर्ता दुमका,अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर इस खबर को जल्दी छोड़ देते।

Share this News...