डूरंड कप ट्रॉफी का जमशेदपुर में भव्य अनावरण, राज्यपाल , मंत्री रामदास सोरेन, टाटा स्टील के VP कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित मल्होत्रा रहे शामिल

134वें डूरंड कप 2025 की मेज़बानी दूसरी बार जमशेदपुर को, 24 जुलाई से शुरू होंगे मुकाबले

जमशेदपुर। 134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी का सोमवार को XLRI सभागार, जमशेदपुर में भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना द्वारा किया गया, जिसमें झारखंड सरकार का सक्रिय सहयोग रहा।

गौरव और उत्सव का अवसर
राज्यपाल गंगवार ने डूरंड कप को झारखंड के लिए “गौरव का क्षण” बताया और कहा कि “ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।” उन्होंने युवाओं से खेलों में भागीदारी बढ़ाने और अपने कौशल को निखारने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ओलंपिक 2036 की मेजबानी का दावा कर रही है और झारखंड के खिलाड़ी इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।

राज्य की नई खेल नीति का ज़िक्र
मंत्री रामदास सोरेन ने राज्य सरकार की नई खेल नीति का हवाला देते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी राज्य के लिए सम्मान की बात है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान देश की एकता को समर्पित लोक नृत्य एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। झारखंड की पारंपरिक छऊ और संथाली नृत्य, साथ ही भारतीय सेना द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित अतिथियों को फुटबॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

डूरंड कप मुकाबले 24 जुलाई से
JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से 11 अगस्त तक डूरंड कप के मैच खेले जाएंगे। इसमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) और 1 लद्दाख FC की टीमें हिस्सा लेंगी। ट्रॉफी को लेकर 7 और 8 जुलाई को शहरभर में ट्रॉफी टूर आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इस मौके पर मौजूद रहे
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, खेल निदेशक शेखर जमुआर, भारतीय सेना के अधिकारी मोहित मल्होत्रा , परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Share this News...