जमशेदपुर, 3 जुलाई (रिपोर्टर) : पेयजल का कनेक्शन देने तथा 200 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना का लाभ टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) जैसी निजी विद्युत आपूर्तिकर्ताओं के उपभोक्ताओं को भी देने पर झारखंड सरकार राजी हो गयी है. इसी तरह राज्य कर्मचारी बीमा योजना के वर्तमान प्रावधानों में सुधार करने तथा इस योजना को ऐच्छिक बनाने पर भी सरकार सहमत हो गयी है. यह जानकारी विधानसभा में आयोजित बैठक में प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय को नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी. सरकार की इन तीनों निर्णयों से पेयजल एवं विद्युत उपभोक्ताओं तथा राज्य कर्मचारी बीमा योजना से कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लाभ मिलेगा. बताया गया कि झारखंड सरकार ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है. जमशेदपुर में टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा बस्तियों में बिजली दी जा रही है, परंतु यहां के उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने इसका मंथन करने के लिए एक समिति बनायी है, जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अलावा अन्य निजी क्षेत्र के विद्युत प्रदाताओं के उपभोक्ताओं को भी मिलेगा. सरकार के इस निर्णय से जमशेदपुर में टाटा स्टील यूआईएसएल के उपभोक्ता सहित बोकारो के सेल और धनबाद के बीसीसीएल के उपभोक्ता भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इस बारे में समिति की अनुशंसा निर्णय के लिए राज्य मंत्रिपरिषद में दी जाएगी.
पेयजल कनेक्शन हेतु 7000 रु. से अधिक की वसूली नहीं
विधायक श्री राय ने विधानसभा के बजट सत्र में जमशेदपुर के बस्तियों को पेयजल का कनेक्शन देने के एवज में काफी अधिक शुल्क वसूलने तथा सरकार के 200 यूनिट फ्री योजना का लाभ भी जमशेदपुर टाटा स्टील यूआईएसएल के उपभोक्ताओं को नहीं मिलने पर आवाज उठायी थी. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्री राय के प्रश्न पर सरकार ने एक विधानसभा समिति बनाी थी, जिसने इसपर अध्ययन किया है. पेयजल कनेक्शन देने पर 7000 से अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा. इस आशय का अधिसूचना शीघ्र जारी कर दी जाएगी.