कर्ण सत्यार्थी पूर्वी सिंहभूम के नये डीसी, चंदन कुमार पश्चिमी सिंहभूम के

झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारी का तबादला हुआ है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग की पर से अधिसूचना जारी की गई है. उपायुक्त अनन्य मित्तल के जगह गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पूर्वी सिंहभूम जिले का उपायुक्त बनाया गया है। कर्ण सत्यार्थी टाटा स्टील के अवकाश प्राप्त अधिकारी प्रभात शर्मा के भतीजा है.इनके पिता प्रफुल्ल शर्मा bit सिंदरी में H O D प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क कर्नाटक कैडर में आईएएस अधिकारी है . प्रभात शर्मा के छोटे भाई प्रवीण कुमार 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.

वहीं एक साथ 20 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है। सरायकेला-खरसावां जिले से रवि शंकर शुक्ला को हटाकर नया डीसी नितिश कुमार सिंह को बनाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले का नया डीसी चंदन कुमार को बनाया गया है.
अजय नाथ झा को बोकारो, फ़ैज़ अहमद को रामगढ़,आदित्य रंजन को धनबाद,अंजनी यादव को गोड्डा, राम निवास यादव को गिरिडीह का नया उपायुक्त मनाया गया है
देखिए पूरी लिस्ट
DC transfer posting notification

Share this News...