फोटोग्राफरो ने सीखे फोटोग्राफी के गुर

फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड की ओर से एकदिवसीय सिनेमैटिक फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का कल आयोजन किया गया ,जिसमें प्रशिक्षक के रूप से में मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफर खुशदीप सिंह आए थे ,सुखदीप सिंह ने वर्कशॉप में आए सभी फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी करते समय फ्रेमिंग कैसी होनी चाहिए लाइट कैसे यूज किया जाता है, सब्जेक्ट कैसे प्लेस होता है स्टोरी कैसे क्रिएट की जाती है एक वेडिंग में आप सिनेमा के जैसे कैसे शूट करने से आपकी वेडिंग फिल्म एक शॉर्ट फिल्म जैसी बन जाए, उसके बारे में बहुत सी बातें बताई एवं कैमरा से शूट करके दिखाएं, इस वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए फोटोग्राफर समिति की ओर से सुमन शर्मा,तपन घोष, नितेश कुमार ,शंकर गोराई, सूरज नमन,उदय लाल, डि सुब्रमण्यम आचारी, दीदार सिंह भोगल, अभिषेक,दिनेश महतो ,प्रकाश रजक ,सतीश कुमार ,प्रतीक चौरसिया, प्रतीक, राकेश विभूति ,ऋषभ राज, अशोक महतो ,कार्तिक महतो, मनोज, विवेक, पप्पू, गंगा, अरूप, प्रशांत कुमार, भीमसेन दास, अभिषेक कुमार पांडे अजय कुमार शर्मा हर्ष शर्मा , रॉकी, विकी, राकेश ,मनोज, शंकर, एवं सदस्य मौजूद थे

Share this News...