उद्यमी व एथलीट सिद्धार्थ अदेशरा की पहली पुस्तक बियॉन्ड द फिनिश लाइन लांच

जमशेदपुर, 16 मई (रिपोर्टर): जमशेदपुर के उद्यमी व एथलीट सिद्धार्थ अदेश्रा की पहली पुस्तक बियॉन्उ द फिनिश लाइन लांच किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसएसपी कौशल किशोर थे.
केशवजी छगनलाल ज्वैलर्स के निदेशक सिद्धार्थ अदेशरा एक चौथी पीढ़ी के उद्यमी और समर्पित धावक हैं, जिन्होंने कई मैराथन पूरी की हैं और हाल ही में गोवा में अपना पहला आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन पूरा किया है. गोलमुरी स्थित एक होटल में उनकी पहली पुस्तक बियॉन्ड द फिनिश लाइन लांच किया गया. यह पुस्तक सिद्धार्थ की जीवन यात्रा को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने एक व्यवसायी व एथलीट के रूप में जीवन में संतुलन साधा जिसमें संघर्ष, अनुशासन, असफलता व व्यक्तिगत जीत की कहानियां सम्मिलित हैं. यह पुस्तक 100 वर्ष पुराने पारिवारिक व्यवसाय केशवजी छगनलाल ज्वैलर्स के बैनर तले प्रकाशित हुई है. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी कौशल किशोर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह यात्रा फिटनेट की यात्रा है. फिटनेस की जर्नी कभी भी शुरू की जा सकती है. उन्होंने सिद्धार्थ अदेसरा की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर आने के बाद उन्हें ऐसा देखने के लिए मिला कि जमशेदपुर में फिटनेस को लेकर अच्छा कल्चर है. जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स है. जमशेदपुर की इको सिस्टम बेहतर है. सिद्धार्थ अदेसरा ने कहा कि बियॉन्ड द फिनिश लाइन मेरी निजी यात्रा है, जो सहनशील खेलों और व्यापार, नेतृत्व एवं जीवन के बीच की गहरी समानताओं को दर्शाती है. इस मौके पर एसएसपी कौशल किशोर, एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट मेरामंडली उत्तम सिंह, हेड हेमंत गुप्ता, सुनीता नुपूर, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव मानव केडिया, कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, विपिन अदेसरा समेत उनके परिवार, शहर के अन्य लोग मौजूद थे.

Share this News...