समर्पित प्रयास, गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और सही दिशा मिलने पर विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं- प्राचार्या डॉ राखी
चाराडीह, कोडरमा | 13 मई 2025
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया गया, और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम गौरव से ऊँचा किया है। पूरे अभिभावकों एवं शिक्षकों में विद्यालय के इस उल्लेखनीय परिणाम को लेकर हर्ष और उत्सव का माहौल है।
इस वर्ष विद्यालय परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और भी बेहतर है। यह विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था का प्रतिफल है।
बी आर इंटरनेशनल स्कूल के संजीत कुमार सीबीएसई दसवीं में 96% लाकर स्कूल टॉपर के साथ साथ जिले के टॉप टेन में जगह बनाई वहीं सेकेंड टॉपर सुधांशु रंजन 95% रहा क्रमशः टॉप टेन में तीसरे पर ओमप्रकाश 93% यस आर्यन 92% साक्षी कुमारी 91%आर्यन 91%रितेश 90%विद्या शर्मा 89.8 %कुशल 87 %राजकुमार 85 % के साथ स्कूल टॉप टेन में अपनी जगह बनाई ।वहीं विषयवार उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों में अंग्रेजी : 97 संजीत कुमा हिंदी : 93 कुशल कुमार हिंदी : 93 आर्यन कुमार गणित : 96 सुधांशु कुमार विज्ञान : 97 संजीत कुमार विवेक कुमार रितेश कुमार सामाजिक विज्ञान : 98 सुधांशु कुमार इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 98 संजीत कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं।
साथ ही 12वीं में रिशु कुमार : 80 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर बना, सपना कुमारी : 78.8 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान तथा सुमन कुमारी : 75.8 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 10वीं में 7 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया और 22 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया।विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय के समर्पण, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में और भी बेहतर परिणाम की अपेक्षा है। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी तथा उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी।विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने बच्चों को शुभकानाएँ देते हुई कहीं की समर्पित प्रयास, गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और सही दिशा मिलने पर विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
शुभकामना देने में विद्यालय के उपप्राचार्य नवल किशोर आनंद विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार शिवम माहेश्वरी कमलेश राय विजय प्रकाश तबारक अंसारी सहिस्ता परवीन विनोद सिंह इंद्रमणि कुमारी लक्ष्मी कुमारी राजेंद्र कुमार समेत सभी शिक्षकों ने शुभकामना दी।