पीएम नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुचे, जवानों का बढ़ाया हौसला, इसी एयरबेस से पाक पर दागे गए थे गोले

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है. उसे भारी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पर पहुंचना पाकिस्तान को मेसेज है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर में जवानों का जोश और उनकी हौसला अफजाई करते पीएम मोदी की यह तस्वीर अब पाकिस्तान को मिसाइल से ज्यादा चुभ रही होंगी.
एक सूत्र ने बताया, “पीएम मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस गए. उन्हें वायुसेना कर्मियों ने जानकारी दी और उन्होंने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत भी की.” मोदी का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हो रहा है. यह संघर्ष 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद हुआ है.
पीएम मोदी ने भी अपनी आदमपुर एयरबेस की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.”

Share this News...