भारत पाक तनाव के बीच आज रात 8:00 बजे पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

: एयर मार्शल एके भारती बोले- ‘भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए…’

ऑपरेशन सिंदूर के बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम हुए सीजफायर समझौते के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव थोड़ा कम हुआ है. हालांकि, सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसके तोड़कर भारत पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, जिसका भारतीय सेना ने भी जवाब दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

सेना ने बीती शाम को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर 10 मई को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर सीजफायर को लेकर भारत के DGMO राजीव घई से बात की गई. दोनों देशों के DGMO ने बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला किया. हालांकि, ये हैरान करने वाला था कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने भारत पर हमला क्यों किया. भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच आज फिर से करीब 12 बजे बातचीत की जाएगी. दोनों देशों की ओर से शांति बहाल करने पर सहमति बन सकती है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव करने के समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा कि यदि पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तो भारत भी चुप नहीं बैठेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहम बातचीत होगी, जिसके बाद देखना होगा कि दोनों देश किस दिशा में आगे बढ़ते हैं और क्या रुख अपनाते हैं.
आज एक बार फिर
भारतीय सेना ने साफ किया है कि पहलगाम हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का मकसद केवल आतंकियों के बेस कैंप को ध्वस्त करना था, ना कि आम नागरिकों और स्कूलों को निशाना बनाना का. सेना ने साफ किया कि पाकिस्तान द्वारा आम नागरिकों और स्कूलों पर अटैक करने के आरोप बेबुनियाद हैं और ये पूरी तरह गलत जानकारी है. सेना ने अपने बयान में भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पूरा हुआ है, लेकिन ये ऑपरेशन अभी जारी रहेगा.

: पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे
रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी संबोधित कर सकते हैं.

: शाम 5 बजे DGMO की बैठक
भारत पाकिस्तान के DGMO की अब शाम 5 बजे हॉटलाइन पर बात होगी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीजीएमओ ने कहा कि हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया.

: गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला
सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों के घरों के दौरे के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं यहां केवल अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और प्रशासन का सहयोग व्यक्त करने आया था. किसी ने कोई मांग नहीं रखी. यह उनके परिवारों के लिए दुखद समय है.”

: पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया- राजीव घई
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी. हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई….मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं…जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.”

e: एयर मार्शल एके भारती बोले- ‘भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए…’
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी सैन्य प्रणालियां पूरी तरह से एक्टिव हैं और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

: DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कही ये बात
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक. पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे. हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए”

: ‘हम भविष्य की कार्रवाई के लिए तैयार’- सेना
सेना ने कहा कि हम भविष्य की कार्रवाई के लिए तैयार हैं. हमारी सभी मिलिट्री बेस ऑपरेशनल हैं.
: सेना ने कही ये बड़ी बात
सेना ने कहा कि हर भारतवासी को हमारा सैल्यूट है. पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है.

‘पाकिस्तान ने किया आतंकवादियों की रक्षा करने का फैसला’, बोली सेना
सेना ने कहा, “हमने यह भी दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके खिलाफ है न कि पाकिस्तानी सेना से. हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों की रक्षा करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.”

: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले- ‘पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर गया है’
सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान की PL-15 मार गिराई. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर गया है.

Share this News...