पाकिस्तान की ओर से बीते दिन (08 मई, 2025) 15 सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले (Drone Attack by Pakistan) की कोशिश नाकाम करने के बाद अब भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किए हमलों का भारतीय सेना ने बखूबी जवाब दिया है.
सेना ने अपने बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि के दौरान पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य गोला-बारूद का उपयोग करते हुए कई हमले किए. इसके अलावा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन भी किया. भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया और संघर्षविराम उल्लंघनों के जवाब में उपयुक्त कार्रवाई की. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार के दुष्प्रयास का सख्ती से जवाब दिया जाएगा.”
पाकिस्तान ने इन जगहों पर की ड्रोन हमले की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास कई जगहों पर एक साथ ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे इलाकों में बड़ा ऑपरेशन चलाया और 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए. इस दौरान आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया.