ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में हमला करने का प्रयास किया. जिसके बाद भारतीय थल, जल और वायुसेनाओं ने पाकिस्तान के विभिन्न बड़े शहरों पर संयुक्त हमले कर दिए हैं. अब बताया जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को हिरासत में ले लिया गया है, सूत्रों की माने तो उनकी जगह अब शमशाद मिर्ज़ा को अर्मी चीफ बनाया जाएगा. इस खबर ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है.
विदेश भागने लगे पाक अफसर
बताया जा रहा है, कि पाकिस्तान के अई सेना अधिकारी विदेश भागने के प्रयास में नजर आए. उच्च पदस्थ अफसरों को एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के प्रयास में एयरपोर्ट के आस-पास देखा गया. यह खबर सामने आते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. भारतीय हमलों की तीव्रता और सटीकता से पाकिस्तानी नेतृत्व में भय फैल गया है, जिसके चलते कुछ अधिकारी विदेश भागने के प्रयास में हैं. पाकिस्तान में इस घटना की चर्चा ने राजनीतिक एवं सैन्य तबकों में प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं. वहीं, पाकिस्तान के लोग इस खबर से सकते हैं, कि उन्हें जंग में झोंक कर अगर उनके आला-अफसर ही देश छोड़ के भाग जाएंगे, तो उनकी रक्षा कौन करेगा.