जमशेदपुर। देश के प्रतिष्ठित फुटवेयर ब्रांड श्रीलेदर्स ने आज अपनी प्रेरणास्रोत किरणमयी दे और स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगना, पहली महिला शहीद प्रीतिलता वाड्डेदार के जन्मदिवस को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मनाया। यह आयोजन बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स शोरूम परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें शहर की कई महिला संगठनों ने सक्रिय सहभागिता की।
समाजसेवी ज्योत्सना दे के नेतृत्व में शहर की विभिन्न महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर दोनों विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में उपस्थित सभी ने इनके योगदान को याद करते हुए प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में सिमरन और निशा ने मातृत्व और बलिदान को समर्पित एक मार्मिक गीत प्रस्तुत किया। गीत की पंक्तियों ने उपस्थितों को गहराई तक छू लिया और वातावरण को संवेदना से भर दिया।
श्रीलेदर्स के पार्टनर व समाजसेवी शेखर दे ने इस अवसर पर कहा, ‘यह आयोजन केवल स्मरण का नहीं, संकल्प का प्रतीक है। किरणमयी दे ने जो साहस और दृष्टि हमें दी, वही आज हमारी प्रेरणा है। श्रीलेदर्स इसे नारी सशक्तिकरण के उत्सव के रूप में मनाता है और इसी भावना से हम देशभर में सामाजिक सहभागिता निभा रहे हैं।’
झारखंड बंगाली एसोसिएशन, जमशेदपुर महिला समिति, द मिलानी और नेताजी सुभाष मंच के महिला और पुरुष सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में श्यामल श्री, प्रीतिलेखा रॉय, भास्कर मित्रा, सुरोजित चटर्जी, बुलबुल घोष, मीरा शर्मा, झरना दी समेत श्रीलेदर्स परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।