पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन! पाकिस्तान के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस , नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पर एक्शन लिए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में भारत ने पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट्स के लिए अपनी एयर स्पेस पर रोक लगा दी है. 30 अप्रैल (शाम 6.30 बजे) से 23 मई तक (रात 11.59 बजे तक) पाकिस्तान की हर तरह की कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगाई है. इस बाबत भारत ने नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी विमान सेवा कंपनियों ने पहले ही भारतीय हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया है, ऐसा कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद संभावित जवाबी कार्रवाई की चिंता के कारण किया गया है. इस हमले में आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

एयर स्पेस पर बैन लगाने से पाकिस्तान पर क्या होगा असर?

अधिकारियों ने कहा कि भारत की ओर से अब आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया और इस वजह से पाकिस्तानी एयरलाइनों को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर लंबा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Share this News...