जमशेदपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी के बारे जाने की खबर आ रही है.सूत्रों का कहना है कि यूपी के मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े अपराधी कनौजिया की पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में आज देर रात मौत हो गई. हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है मगर पुस्ट खबरों ने बताया है कि घटना देर रात की है
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कन्नौजिया जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक रेग्युलर पिस्टल भी बरामद की है. इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी को भी गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
5 साल से फरार अनुज पर मऊ,आजमगढ़ और गाजीपुर में 23 गंभीर मामले दर्ज हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अनुज कनौजिया गोरखपुर का रहने वाला था वह ढाई लाख का इनामी था. यूपी stf उसकी तलाश करते हुए जमशेदपुर आई थी और यहां उसने उसे आज देर रात मारगिराया.
सूत्रों ने बताया कि उक्त अपराधी ने यूपी में किसी विधायक कि हत्या करने के लिए सुपारी ली थी.यूपी एसटीएफ पिछले दो महीने से इसकी तलाश में थी.यह यूपी से भाग कर झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर में पनाह लिए हुए था. उसे यहां किसने पनाह दी थी अब इसकी भी जांच हो रही है बताया जा रहा है कि अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए रात करीब 11:00 बजे के आसपास गोली चलने की आवाज से गोविंदपुर के निवासी सहम गए थे.