डैमेज कंट्रोल करने के लिए बड़े भाई- छोटे भाई बनकर मीडिया के सामने आए हेमंत के दो मंत्री

रांची: षष्ठम विधानसभा के प्रथम बजट सत्र में 21 मार्च को कार्यवाही के दौरान हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू आपस में ही उलझ गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता तनुज खत्री के पोस्ट से मामला बढ़ता दिख रहा था. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले दोनों मंत्री मीडिया के सामने आए, एक दूसरे का हाथ पकड़े दोनों मंत्रियों ने एक दूसरे को बड़ा भाई और छोटा भाई बताया.
बयान देते सुदिव्य कुमार सोनू और इरफान अंसारी (Etv Bharat)

प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि डॉ. इरफान हमारे छोटे भाई हैं और कहीं कोई मतांतर नहीं है और कहीं कोई मतभेद भी नहीं है. हम मानते हैं कि सदन को सुचारु तौर पर संचालन करने की सत्ता पक्ष की जवाबदेही होती है और सत्ता पक्ष के विधायक इसे बखूबी जानते हैं.

हमारी लड़ाई भाजपा सेः डॉ इरफान अंसारी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है. बीजेपी को खदेड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सोनू जी हमारे जानकार हैं. जानकार का मतलब गलत नहीं है, यह हमारे भाई हैं. इन्होंने मुझे छोटा भाई कहा तो निश्चित रूप से मैं इनका छोटा भाई हूं. हमारी लड़ाई अपने में नहीं है हमारी लड़ाई बीजेपी से है.

सुदिव्य जी वास्तव में जानकार लेकिन इरफान के लिए सबकुछ दूध-भातः सीपी सिंह

वहीं भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि उन्हें यह लगता है कि प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री गंभीर और जानकार व्यक्ति हैं लेकिन डॉ. इरफान अंसारी के लिए क्या कहना, उनके लिए सबकुछ दूध-भात है.
ये भी पढ़ें:

Share this News...