‘नमन’ की शहीद सम्मान व तिरंगा यात्रा कल, एग्रिको से शुभारंभ, मां भारती का रथ करेगा नेतृत्व, पूरे मार्ग में होगी देशभक्ति गीतों की बारिश

जमशेदपुर, 22 मार्च (रिपोर्टर) : शहर में शहीदों के सम्मान में निकाली जानेवाली यात्रा देश की भव्यतम यात्राओं में से एक ‘शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा’ इस साल पुन_ 23 मार्च (रविवार) को दसवें वर्ष में प्रवेश करते हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जाएगी. यह यात्रा दिन पूर्वाह्न 9.55 बजे एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलेगी जो एग्रिको गोलचककर, भालूबासा, साकची, बसंत सिनेमा, कालीमाटी रोड से आर डी टाटा चौक होते हुए पुलिस लाइन में भी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वापस एग्रिको मैदान में आकर समाप्त होगी. यहां लोगों में प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन होगा. उक्त जानकारी आज साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में ‘नमन’ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने दी.
उन्होंने बताया कि ‘नमन : शहीदों के सपनों को’ राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के गौरव को जीवंत बनाए रखने के लिए समर्पित संस्था है. यह संस्था गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक भावना से प्रेरित होकर गठित की गई है जिसमें समाज के हर धर्म व समाज के गण्यमान्य लोग शामिल हैं. बताया कि यात्रा के दौरान मां भारती का एक रथ आगे रहेगा. इसके अलावे चार झांकियां होंगी जिसमें बलिदानियों से संबंधित लाइव झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. स्थानीय भजन गायक कृष्णामूर्ति व उनकी टीम देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे. पूरी यात्रा को सुचारु रुप से संचालित करने के लिये ‘नमन’ की पूरी टीम जुटी हुई है. अगल अलग जिम्मेदारियां प्रदान करने के लिये अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. संवाददाता सम्मेलन में श्री काले के साथ न्यू इस्पात मेल के संपाद बृज भूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, जितेन्द्र चावला, पीएन पांडे, धनुर्धर त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद थे.

शहीद परिवारों का होगा सम्मान
एग्रिको से रथ रवाना होने के पूर्व सभा में पूर्व सैनिक परिवारों सहित शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. इस यात्रा का शहर में कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत भी होगा. पुलिस लाइन में ठहरकर शहीद स्थल पर भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.

यात्रा की ऐसे हुई शुरुआत
श्री काले ने बताया कि सन 2016 में देश में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार’ जैसी विध्वंसक नारेबाजी की गई थी. इस घटना के प्रतिकार में संस्था का गठन किया गया और सर्वप्रथम वर्ष 2016 में जमशेदपुर से यात्रा की शुरुआत हुई. तब से हर वर्ष 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहादत दिवस पर यात्रा निकालने की परंपरा बन गई.

‘टोटो’ चालक संगठन ने किया सहयोग का वादा
काले ने शहर की मातृशक्ति, नौजवानों, सामाजिक संस्था, धार्मिक संस्था, सभी वरिष्ठजनों व बुद्धजीवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक की संख्या में इस यात्रा में सपरिवार शामिल होकर इसकी भव्यता व गरिमा को बरकरार रखने में अपनी भूमिका अदा करें. साथ ही लोगों से अपील की कि वे यथासंभव मातृशक्ति व बुजुर्गों के यात्रा पूरी कराने में मदद करें. बताया कि शहर के ‘टोटो’ चालकों के संगठन ने भी अपनी से लोगों को सवारी कर सहयोग करने का वादा किया है.

Share this News...