ज्योति और ओजस ने जीता गोल्ड
एशियन गैम्स में आजतीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को हराकर देश को 71वां मेडल दिलाया.
: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 69 मेडल जीते हैं. इसमें 15 गोल्ड के अलावा 26 सिल्वर मेडल और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
स्क्वैश में फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, मेडल कंफर्म
भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने स्क्वैश के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
पीवी सिंधु 2023 एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने कुसुमा वरदानी के खिलाफ 21-16, 21-16 के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक है.