चाकुलिया- चाकुलिया थाना क्षेत्र के जमुना गांव में एक दुकान बीती रात आग लगने से दुकान की भीतर रखे सामान सहित दुकानदार जल कर खाक हो गया है। सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड जुट गयी ।मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंची कर मामले की जांच कर रही है।
  मिली जानकारी के अनुसार चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के जमुना गांव के निवासी जमुना चौक पर सुशील महतो नामक व्यक्ति भूषिमाल की दुकान चलाता था  । दुकान में पैट्रोल-डीजल भी रख कर बेचा करता था । वह रात में दुकान के भीतर सोया था । इस क्रम में बीते रात  दुकान के अंदर आग लग गई।  जिससे सारे सामान चल कर राख हो गया है।  साथ ही दुकान के भीतर सोया दुकानदार भी जरूरी कर खाक हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार घटना संदेहास्पद बताया जा रहा है।  आग लगने का कारण बता नहीं चल पाया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।  दुकानदार की शव पुरी तरह जल कर खाक हो गया है।
