छह अस्थाई घाट तैयार होगा
जमशेदपुर, 18 अक्टूबर : सामाजिक संस्था ‘कोशिश : एक मुस्कान लाने की’ द्वारा आगामी छठ पूजा पर विभिन्न सेवा कार्य किया जाएगा. संस्था के मुख्य संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के दर्जनों छठ घाटों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं अस्थायी कृत्रिम छठ घाट निर्माण के साथ जरूरतमंद श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पूजन सामग्री भेंट की जाएगी. वे आज साकची के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घाटों की अत्याधुनिक मशीनों से साफ-सफाई, घाट तक आने वाले सडक़ों के समतलीकरण एवं मरम्मत संबंधी कार्य किये जाएंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न बस्ती व कॉलोनियों में जेसीबी के माध्यम से अस्थायी छठ घाट का निर्माण किया जाएगा. साथ ही 200 जरूरतमंद छठ व्रतधारियों में पूजन सामग्री भेंट की जाएगी. इसके लिए सेवा शुल्क के तौर पर मामूली राशि तय की गई है. नहाय-खाय के लिए लौकी एवं गन्ना का वितरण किया जाएगा. शिवशंकर ने कहा कि कोई जरूरतमंद परिवार को छठ घाट, पूजन सामग्री की आवश्यकता हो तो मोबाइल नं 7991193541 एवं 7488189277 पर सम्पर्क कर सकते हैं. प्रेस वार्ता में क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, पप्पू सिंह, राजेश सिंह बम, हन्नी परिहार, प्रेम झा आदि मौजूद थे.