चैम्बर में दीपावली मेला 18 से 20 अक्टूबर तक

वोकल फ़ॉर लोकल अभियान को समर्पित अनूठा होगा यह मेला

जमशेदपुर–सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री नें शहर के व्यापरियों एवं आम जनता की दीपावली को खास बनाने के लिए एक विशेष तरीका अपनाया है।दीपावली के अवसर पर लोगों की व्यस्तता को देखते हुए दीपावली से संबंधित सारे सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने हेतु एक मेला का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंहभूम चैम्बर के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में चैम्बर सभागार में चैम्बर ट्रेड फेयर (दीपावली मेला) का आयोजन किया जा रहा है।यह मेला चैम्बर में लगे पिछले मेलों से अलग एवं खास होगा।इस मेले में लोगों को दीपावली पूजन से संबंधित मिट्टी के दिये,माता लक्ष्मी गणेश की मूर्ति,दीपावली पर सजाने हेतु बांदरवार, सजावटी पौधे,महिलाओं के लिए फैंसी कुर्ती,साड़ी,पूजन हेतु अगरबत्ती,पूजन सामग्री,ड्राई फ्रूट्स,विशुद्ध घी से निर्मित मिठाइयां,फर्नीचर,आरामदायक गद्दे, एवं अन्य सामान एक छत के नीचे मिलेंगे।इस मेले में आने वाले लोग सुकून भरे वातावरण में शांति के साथ सपरिवार खरीददारी कर सकते है।यह मेला 18 अक्टूबर मंगलवार से शुरू होकर 20 अक्टूबर वृहस्पतिवार तक चलेगा।मेला रोज सुबह 11 बजे शुरू होकर रात्रि 9 बजे तक अनवरत चलेगा।मेले का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान वोकल फ़ॉर लोकल के अभिप्राय को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना भी है।इस त्योहारी मौसम में लोगों के त्योहार की खुशियों को रंगीन बनानें का प्रयास इस मेले के माध्यम से किया जाएगा।ज्ञात हो कि चैम्बर द्वारा विगत एक पखवाड़े से वोकल फ़ॉर लोकल अभियान के तहत ऑनलाइन खरीदारी को हतोत्साहित करने एवं बाजारों की रौनक लौटानें हेतु चलों चलें बाजार अभियान चलाया जा रहा है।मेले में भी इस अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु एक सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है ताकि लोग मेले में खरीददारी के पश्चात अपनी एक सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकें।मेले का आयोजन चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका,महासचिव मानव केडिया,उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स (नितेश धूत)चैम्बर उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) दिलीप गोलछा,उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री)महेश सोंथालिया ,उपाध्यक्ष (पी आर डब्लू) मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी,सांवर मल शर्मा,भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है।

Share this News...