अमन से नहीं चली गोली, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार देसी कट्टा बरामद
जमशेदपुर 8 सितंबर संवाददाता एसएसपी प्रभात कुमार ने आज न्यू ड् डी ए फ्लैट निवासी अपराधी उदय कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास हत्याकांड में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद किया गया है घटना को कुल 5 पांच अपराधियों ने अंजाम दिया दो फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। हत्याकांड में दो देसी कट्टा का प्रयोग किया गया। जल्द ही दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया जाएगा ।गिरफ्तार अभियुक्तों में नामदा बस्ती निवासी विनीत कुमार और ओल्ड केबल टाउन निवासी अमरीक सिंह उर्फ विकी बच्चा है ।उदय कुमार चौधरी की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध ब्राउन शुगर का कारोबार और आपसी रंजिश वर्चस्व है। उदय चौधरी का आनंद नगर निवासी अमन के परिवार की लड़की के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर अमन को खुन्नस थी। साथ ही ब्राउन शुगर का कारोबार भी साथियों के बीच खटक रहा था जिस बात को लेकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत घटना के दिन उदय कुमार को दोपहर 3:00 बजे से ही फोन कर विनीत के घर आने के लिए बुलाया जा रहा था परंतु शाम 7:00 बजे उदय विनीत के घर पहुंचा। यहां पर सभी ने दारु मुर्गा खाया और विनीत को शराब के साथ ब्राउन शुगर का नशा भी कराया गया था ।नशे में जब हुआ धुत हो गया रात में घर से बाहर निकलने के बाद घर से कुछ दूरी पर है अमन के द्वारा गोली चलाई गई परंतु मिस फायर हो गया उसके बाद रोहन ने सर पर सटाकर गोली मार दी गोली मारने के बाद सभी फरार हो गया घटना में मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था लहूलुहान अवस्था में टीएमएच में इलाज चल रहा था इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई पत्नी अर्चना देवी के बयान पर विनीत और अमन के खिलाफ जान मारने की नियत से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आज उदय कुमार चौधरी का एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है जिसके सर पर लगी गोली निकाली गई है पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिनके द्वारा भुयाडीह में संस्कार कर दिया गया।