हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा शहर के कई स्थानों पर जरुरतमंदों के बीच पहुंचकर मिठाई वितरण किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि किसी भी पुनीत कार्य को करने के लिये विशेष उपलक्ष्य , विशेष दिन या विशेष सोचने की ज़रूरत नहीं है , जब भी अपना मन हल्का करना हो , ईश्वर की आराधना करने का मन करे, विशेष कार्य हेतु प्रभु की विशेष कृपा की ज़रूरत हो तो किसी गरीब के चेहरे में ख़ुशी लाने का काम करना चाहिये ।
काले ने कहा की परमात्मा उनकी तिजोरियों और ख़ुशी के ख़ज़ानों को सदैव अपना आशीष प्रदान करें जो सेवा के ऐसे पुनीत कार्यों में अपना अंशदान करते है। संस्था उन सभी सहयोगियों का आभारी है ।
इस क्रम में आज मूंशा सिंह बगान, साकची, देवनगर, बाराद्वारी, बिरसानगर जोन नंबर 6 में आदि स्थानों पर हज़ारों लोगों के बीच मिठायां बांटी गई।
इस अवसर पर शहर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुद्धदेव गिरि, अजित गिरी , अखिलेश पाण्डेय , जूगुन पांडे, रविन्द्र गिल, मनू ढोके, सूरज चौबे, सुभाष चक्रवर्ती, सागर चौबे, लख्खी कौर, ममता दास, भोला दास, रामा राव एवं अन्य मौजूद थे।
