महिलाओं की संस्था जीआईडब्ल्यूए की लांचिंग

जमशेदपुर, 24 दिसंबर (रिपोर्टर) : भारतीय होममेकर्स की पहली एसोसिएशन ‘जीआईडब्ल्यूए’ का झारखंड के देवघर और गिरिडीह में धूमधाम से आगाज हुआ. महिलाओं के लिए अपनी तरह की पहली नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ग्लोबल इंडियन वुमन एसोसिएशन (जीआईडब्ल्यूए) ने अपनी ‘मैं से हम तक का सफर’ की मुहिम का शुभारंभ किया. वुमेन एसोसिएशन ने ‘जीआईडब्ल्यूए आगाज़’ के तहत वहां आयी महिलाओं को एसोसिएशन के मिशन और विजन से अवगत कराया. लांचिंग का आयोजन देवघर लीडरशिप टीम के अध्यक्ष शोभा बथवाल, सचिव राधा अग्रवाल और वाइस प्रेसिडेंट सारिका साह के साथ गिरिडीह की अध्यक्ष पूनम प्रकाश के साथ देवघर में किया गया. एसोसिएशन का उद्देश्य विभिन्न प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को आगे आने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और उनके बहुआयामी विकास के लिए आवश्यक मंच प्रदान करना है.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुमन ढींगरा, विशिष्ट अतिथि रानी कुमारी एवं राखी झुनझुनवाला ने किया. बड़े उत्साह और जोश के साथ महिलाओं ने फैशन शो में भाग लिया और जिसे देवघर की फ़ैशन डिज़ाइनर टीनी कोमल ने स्टाइलिंग एवं कोऑर्डिनेट किया गया. उन सभी संवाद कार्यक्रम के तहत देवघर की रानी कुमारी एवं गिरीडीह की राखी झुनझुनवाला के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. शालू एवं प्रमिला का विशेष योगदान रहा. गिरीडीह अध्यक्ष पूनम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share this News...