आदित्यपुर -पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

गम्हरिया।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे की यह घटना है। मृतक की पहचान चित्रगुप्तनगर के लक्षमण टुडु (30) के रूप में हुई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम में भेज दी है। बताया गया कि बुधवार की रात वह नारायणपुर बस्ती में एक पार्टी में शामिल होने गया था। सुबह उसकी लाश गायत्रीनगर 2 के एक नम्बर रोड स्थित गड्ढे से बरामद किया गया है। लाश को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है।परिजन ने हत्यारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.मृतक टीजीएस में ठेकेदार कामगार था। आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this News...