चांडिल : कपाली में 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
Chandil,8 Oct: सरायकेला खरसवां जिले के कपाली ओपी के बंधुगोड़ा में युवकों को ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मो0 दिलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि मोहम्मद दिलावर इसके पहले भी मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है। कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार की शाम को मो0 दिलावर बांधुगोड़ा में ब्राउन शुगर बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मो0 दिलावर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय पुलिस को देख कर मो0 दिलावर ने भागने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। शुक्रवार को पुलिस के मो0 दिलावर को जेल भेज दिया। विदित हो कि पिछले जुलाई में भी कपाली पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मो0 हैदर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।