दुबई आईपीएल के मुकाबले में आज सीएसके ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। सीएके ने 11 गेंद रहते मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में सीएसके के कप्तान धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आंधी की वजह से 7 बजे की जगह टास साढ़े सात बजे किया गया और मैच की शुरुआत 15 मिनट की देरी से हुई।आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 157 रन का टारगेट दिया। सीएसके के ने खबर लिखे जाने तक बिना 4 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 134 रन बना लिए ।
सीएसके की पारी, चौथा विकेट गिरा
सीएसके का पहला विराट रितुराज गायकवाड़ के तौर पर गिरा जो 38 रन बनाकर चहल का शिकार बने तो वहीं फाफ डुप्लेसिस को मैक्सवेल ने 31 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की अच्छी साझेदारी हुई। मोइन अली को 23 रन पर हर्षल पटेल ने कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया। अंबाती रायुडू को 32 रन पर हर्षल पटेल ने एबी के हाथों कैच आउट करवा दिया।
आरसीबी की बल्लेबाजी, कोहली व पडीक्कल के अर्धशतक
आरसीबी को कप्तान कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। 12 वें ओवर में टीक का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने अर्धशतक ठोका। दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी को ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली को आउट करके तोड़ी। कोहली ने 53 रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर शार्दुल ने दो झटका दिया। एबी डिविलियर्स 12 और देवदत्त पडीक्कल 70 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड एक रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। मैक्सवेल 11 रन पर ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए। हर्षल पटेल भी तीन रन बनाकर ब्रावो की गेंट पर अपना विकेट गंवा बैठे। सीएसके की तरफ से ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि दीपक चाहर ने एक विकेट लिए।