Jamshedpur,22 August : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सतत समर्पित निष्ठापूर्ण सामाजिक प्रयासों के कारण गम्हरिया के एक परिवार को टी एम एच इलाज मद में ढाई लाख का सम्पूर्ण बकाया बिल माफ हो सका और उसको बेटी का पार्थिव शरीर बिना देरदार के मिल गया जिसका दाह संस्कार के लिए भारी मन से ही सही राहत महसूस करते हुए परिवार आज अस्पताल से निकला। आरती कुमारी प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर टी एम एच इलाज के लिए लगभग दो सप्ताह पहले भर्ती की गई थी। एम जी एम में प्रसव के बाद बच्चे की पहले ही मौत हो गयी थी और आरती की हालत बिगड़ गयी थी जिसको वहां से टी एम एच में लाया गया था। टी एम एच में आई सी यू और वेंटीलेटर पर रखने के बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका। मरीज के परिवार में वृद्ध पिता और भाई हैं। पति यहां नहीं रहता है। एकमात्र कमाऊ सदस्य न्यू इस्पात मेल हिंदी दैनिक प्रेस में मशीन हेल्पर का काम करता है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि टी एम एच का बिल चुका सकें। इलाज का कुल बिल 3 लाख से अधिक आया था जिसमे परिवार 55 हज़ार जमा कर पाया था। इस प्रकार ढाई लाख का बिल देना था। आरती की मृत्यु 21 अगस्त को हो चुकी थी। परिवार ने कुणाल षाड़ंगी से संपर्क किया जिन्होंने सतत प्रयास करते हुए बिल माफ करवाते हुए 20-22 घंटे के भीतर शव को परिजनों को सुपुर्द करा दिया।
आरती के भाई सूरज ने एक वीडियो संदेश में कुणाल षाड़ंगी की इस मदद के लिए आजीवन आभारी रहने और उनके यशश्वी जीवन की प्रार्थना की । न्यू इस्पात मेल कर्मी -परिवार ने श्री षाड़ंगी को तहे दिल से धन्यवाद दिया और टी एम एच प्रबंधन के सहानुभूति से परिपूर्ण इस बिल माफी की प्रशंसा की।