जमशेदपुरः आज टी .आर.एफ. प्रबंधन व टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच ग्रेड समझौता संपन्न, जिसमें प्रबंधन के तरफ से प्रबंध निदेशक आलोक कृष्णा, सी.एफ.ओ. एन. एस. रधू, सी.एच.आरो. मो. क्यू तौहीद, ए.जी.एम. (पी एण्ड ए) अरविन्द कुमार एवं यूनियन के तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, महामंत्री एच. हीरामानेक, डिप्टी प्रेसिंडेंट रास विहारी राय, वाईस प्रेसिडेंट संजय कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। 1 अप्रैल से लंबित ग्रेड का एकमुश्त डेढ़ लाख रूपए मिलेगा। 1 जून, 2021 से आठ हजार का पैकेज मिलेगा। यह समझौता तक प्रभावी रहेगा। समझौता 31 दिसंबर,2025 तक प्रभावी रहेगा