। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर यार्ड में बुधवार को अहले सुबह मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो जाने के कारण मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग में अब नियमित चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को आज के लिए रद्द कर दिया गया, जबकि कई के मार्ग को बदलकर उनके गन्तव्य स्थल के लिए भेजा गया । खड़गपुर से टाटानगर रेलवे यार्ड में आ रही मालगाड़ी की चार बोगियां पोल नंबर 107 के प्वाइंट पर बुधवार सुबह 3.50 बजे लाइन से उतर गईं। पटरी से उतरीं बोगियों के धक्के से ट्रैक्शन व सिग्नल सिस्टम ठप हो गया। इससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर टाटानगर से खड़गपुर व चक्रधरपुर के बीच यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों का परिचालन 12 घंटे बाधित रहा। यात्री ट्रेनों के पहिये जहां-तहां थम गए।
इससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए। ट्रेनें कब चलेंगी, यह जानने के लिए यात्री स्टेशन मास्टर अधीक्षक एवं पूछताछ केंद्र का चक्कर लगा रहे थे। टाटानगर से 250 से ज्यादा टिकट भी यात्रियों ने रद्द कराए।
मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पाकर डीआरएम विजय कुमार साहू समेत दर्जनों मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां मालगाड़ी की बोगियों को लाइन पर चढ़ाने का काम जारी था। मंगलवार दोपहर भी पोल नंबर 116 के पास मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिए बेपटरी हुए थे, जो पोल नंबर 107 से चंद कदम की दूरी पर है।
घटनास्थल पर नौ लाइनें जुड़ती हैं
मालगाड़ी पोल नंबर 107 के पास उस प्वाइंट पर बेपटरी हुई है, जो लाइन नंबर 5 से लेकर 13 तक को जोड़ती है। इसी कारण टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 से लेकर यार्ड की लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 68010 डाउन चक्रधरपुर-टाटानगर पैसेंजर,68006 डाउन टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर,68035 अप टाटानगर-हटिया पैसेंजर,68036 डाउन हटिया-टाटानगर पैसेंजर,78031 डाउन टाटानगर-बदामपहाड पैसेंजर,78032 अप बादामपहाड़ -टाटानगर पैसेंजर को आज के लिए रद्द कर दिया गया । वहीं दूसरी ओर 08477 अप पुरी-योगनगरी हृषिकेश स्पेशल,02517 अप हावड़ा-टिटलागढ़ स्पेशल,02096 अप हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल को अपने निर्धारित मार्ग के बदले खड़गपुर, मिदनापुर,आद्रा,चांडिल,सिनि, चक्रधरपुर होकर,02259 डाउन मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल व 02833 अप अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल को सिनि,कांड्रा,चांडिल, आद्रा,मिदनापुर,खड़गपुर होकर गन्तव्य स्थल के लिए रवाना हो गए । इतना ही नही, 02801अप पुरी-नई दिल्ली स्पेशल को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा,पुरुलिया के रास्ते,03288 अप राजेंद्र नगर-दुर्ग स्पेशल को चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा,02586 डाउन आनन्द विहार-सांतरागाछी स्पेशल को आद्रा,मिदनापुर, खड़गपुर, 02876 डाउन आनन्द विहार-पुरी स्पेशल को आदित्यपुर, चांडिल,आद्रा,मिदनापुर, हिजली,02820 डाउन आनन्द विहार-भुवनेश्वर स्पेशल को चांडिल,आद्रा,मिदनापुर, हिजली,02896 डाउन रांची-हावड़ा स्पेशल को पुरुलिया, आद्रा,मिदनापुर, खड़गपुर,04066 डाउन आनन्द विहार-हल्दिया स्पेशल को भोजूडीह,आद्रा,मिदनापुर,खड़गपुर के रास्ते भेजा गया । इसके साथ ही 08183 अप टाटानगर-दानापुर स्पेशल ट्रेन को सुबह 08.15 बजे के बदले दोपहर 12.15 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई । मण्डल रेल प्रबंधक बिजय कुमार साहू समेत सम्बंधित पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार्यरत रेल कर्मियों की हौसला अफजाई की, जिससे शाम 04.00 बजे के बाद इस मार्ग में रेल परिचालन सामान्य हो गया । बताते चले, कांड्रा से टाटानगर लाने के 60 सीट वाले दो बस,जबकि कई इन्वोभा कर यात्रियों के सुविधा के उपलब्ध रहा । यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों में नास्ता पैकेट व पानी बोतल की खूब बिक्री हुई । टाटानगर,चक्रधरपुर, राउरकेला में हेल्प-डेस्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।