Jamshedpur,11 April : Jharkhand खुदरा शराब विक्रेता संघ की बैठक में धनबाद जिला इकाई का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता और  सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष एस के  पंडा  चुने गए ।  8 सदस्यीय कार्यकरणी भी  गठित की गईं।  बैठक में इस बात पर चिंता की गई कि  अभी  शाम में 3 घंटे पहले 8 बजे लॉक डाउन  हो जाने के कारण शराब बिक्री में 35% की गिरावट आई है। इस हालत में राहत देने के लिये उत्पाद सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है , लेकिन  अभी तक विभाग से किसी प्रकार का आश्वासन  नही मिलने के कारण शराब व्यापारी बहुत ही चिंतित है । विक्रेता संघ ने सरकार से  इसपर  जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की ,अन्यथा   शराब व्यापारी कोर्ट जाने की तैयारी करेंगें ।पिछले वर्ष से ही शराब व्यापारी काफी नुकसान मे है ।अब आत्म हत्या के आलावा और कुछ चारा नही है
आये दिन राज्य मे डुप्लीकेट शराब से भी व्यापारियों की  बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। बैठक में कहा गया कि
शराब व्यापार से  राज्य को काफी राजस्व  मिलता है लेकिन व्यापारियों को  नुक्सान उठाना पडता है।
बैठक में राज्य के अध्यक्ष हिमा दा, सुबोध जायसवाल, विकास कुमार, विनय चौरसिया, सतेंद्र सिंह, अनिल , एवं अन्य विक्रेता उपस्थित थे।
